पड़ोसन पर मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोप
फतेहपुर(बाराबंकी),संवाददाता : थाना कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र में नौ वर्षीय बच्ची के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। आरोप है कि ट्यूशन पढ़ने गई बच्ची को पड़ोसन ने रस्सी से बांधकर कमरे में बंद कर दिया और बेरहमी से पीटा। रोने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी। किसी तरह बच्ची को रस्सियों से छुड़ाया गया।
पीड़ित मो. अकरम निवासी मौलवीगंज-2 ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी पुत्री तूबा नूर (9) पड़ोस में अरबी और ट्यूशन पढ़ने गई थी। वहीं विपक्षी किस्मतुल, पत्नी असगर ने उसे मारपीट कर रस्सी से बांधकर कमरे में बंद कर दिया। बच्ची के हाथ और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं। परिजनों का आरोप है कि जब शिकायत करने की कोशिश की गई तो विपक्षी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। प्रार्थी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।