प्रशासन को हर स्तर पर सतर्क रहने और ज़रूरतमंदों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं
सिरौलीगौसपुर (बाराबंकी),संवाददाता : राज्य मंत्री (खाद्य एवं रसद) सतीश चंद्र शर्मा ने बुधवार को सिरौलीगौसपुर तहसील के बाढ़ प्रभावित गांवों— कोठरी गौरिया, भवरीकोल, बबूरिहा, इटहुआ, करौनी व सनावा राहत केंद्र का निरीक्षण कर हालात का जायज़ा लिया। मंत्री ने प्रभावित ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर विशेष कैंप लगाकर योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया जाए।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह, तहसीलदार बालेंद्र भूषण वर्मा, नायक तहसीलदार अन्नू सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री ने बताया कि अलीपुर-रानीमऊ मार्ग पर डामरीकरण और स्पर निर्माण से आवागमन सुगम हुआ है और फसलों को नुकसान से बचाया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल जलस्तर ऊंचा है, पर खतरे की कोई स्थिति नहीं है। प्रशासन को हर स्तर पर सतर्क रहने और ज़रूरतमंदों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने यह भी बताया कि बाढ़ पूर्व ही नदी कटान की रोकथाम के लिए बाढ़ खंड द्वारा प्रभावी उपाय कराए गए हैं। मौके पर प्रमुख रत्नेश सिंह, बीडीओ संजीव गुप्ता, एडीओ पंचायत शंभूनाथ पाठक सहित अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।