फाइल डाउनलोड कराकर की गई थी ₹1 लाख की ऑनलाइन धोखाधड़ी
बाराबंकी,संवाददाता : जनपद बाराबंकी में साइबर सेल ने तकनीकी दक्षता और त्वरित कार्रवाई का परिचय देते हुए एक ऑनलाइन ठगी के मामले में पीड़ित को उसकी संपूर्ण ₹1,00,000 की धनराशि वापस दिलाने में सफलता प्राप्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर पालिका कॉलोनी, थाना कोतवाली नगर निवासी जियालाल (सहायक अभियंता), पुत्र श्री रामफेर, के साथ एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा रिमोट एक्सेस शेयरिंग APK फाइल डाउनलोड कराकर ₹1 लाख की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई थी। इस संबंध में पीड़ित ने हेल्पलाइन नंबर 1930 के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक श्री अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर श्री सौरभ श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर सेल व साइबर थाना बाराबंकी की टीम हरकत में आ गई। तत्परता दिखाते हुए टीम ने संबंधित बैंक व मर्चेंट से पत्राचार कर खाते को तत्काल होल्ड कराया और फ्रॉड की गई संपूर्ण राशि को सुरक्षित वापस कराया।
इस उल्लेखनीय कार्य में शामिल पुलिस टीम:
निरीक्षक श्री विनय प्रकाश राय, प्रभारी साइबर सेल, निरीक्षक श्री संजीव कुमार यादव, प्रभारी साइबर थाना, उपनिरीक्षक श्री इफलाक अहमद, आरक्षी सुधाकर, राजन यादव, अभिषेक चपराणा, अंकुश, पंकज सिंह, अनुराग सिंह, अंकित कुमार, महिला आरक्षी मोहिनी तिवारी एवं मधु भारती
इस सराहनीय कार्रवाई के माध्यम से जनपद पुलिस ने यह संदेश दिया है कि साइबर अपराधों के विरुद्ध आमजन को न्याय दिलाने में वे पूर्णत: प्रतिबद्ध हैं। नागरिकों से भी अपील की गई है कि किसी भी प्रकार के संदेहास्पद लिंक या APK फाइल को डाउनलोड न करें एवं साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।