नहाने गए युवक की लाश पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से निकाली

मसौली (बाराबंकी),संवाददाता : ग्राम दादरा करमुल्लापुर मार्ग पर मंगलवार की सुबह एक सफाईकर्मी की तालाब में डूबकर मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अचानक हुई इस घटना से मृतक के घर में कोहराम मच गया।
शराब पीने के बाद नहाने गया था तालाब
थाना सफदरगंज क्षेत्र के ग्राम रसौली निवासी पप्पू वाल्मीकि (40) पुत्र जीवन वाल्मीकि मंगलवार सुबह कुछ रिश्तेदारों के साथ देशी शराब ठेका गया था। शराब पीने के बाद वह पास स्थित तालाब में नहाने उतरा, लेकिन गहरे पानी में चले जाने से डूब गया।
चार बेटों के सिर से उठा पिता का साया
पप्पू वाल्मीकि हरख ब्लॉक की ग्राम पंचायत पड़री पड़रा में सफाईकर्मी के पद पर तैनात था। हादसे की खबर मिलते ही घर में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे चार बेटे छोड़ गया है।