डीएम व एसपी ने की आराधना, बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन

बाराबंकी,संवाददाता : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व जिले में आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ बाल कन्हैया की लीलाओं ने सभी को भक्ति-रस में डुबो दिया।पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने दीप प्रज्वलित कर भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा का पूजन-अर्चन किया। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने भी जन्माष्टमी उत्सव में शामिल होकर श्रद्धा और भक्ति के भाव से भगवान श्रीकृष्ण की आराधना की।
बच्चों ने सजाया भक्ति रंगमंच
कार्यक्रम में पुलिस परिवार के बच्चों, स्कूली छात्रों और रिक्रूट आरक्षियों ने भजन, कीर्तन और नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। छोटे-छोटे बाल कलाकारों द्वारा गाए गए गीतों और मनमोहक नृत्यों ने उपस्थित जनसमूह को रासलीला की अनुभूति करा दी।
भक्ति और सकारात्मकता का संदेश

जन्माष्टमी के इस अवसर पर बाल गोपाल की लीलाओं से प्रेरणा लेते हुए अधिकारियों ने एक स्वर से कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन हमें कर्तव्य, प्रेम और सत्य के मार्ग पर चलने की सीख देता है। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी भक्ति और आनंद का अनुभव साझा किया।
आस्था और अनुशासन का अद्भुत संगम

रिजर्व पुलिस लाइन का परिसर इस मौके पर पूरी तरह भक्ति के रंग में रंगा दिखाई दिया। दीपों की आभा, भजनों की गूंज और बाल कन्हैया की लीलाओं से उत्प्रेरित भाव ने इस पर्व को अविस्मरणीय बना दिया।