मौत रहस्यमयी, पुलिस ने जांच शुरू की

जैदपुर (बाराबंक), संवाददाता : कस्बे के मोहल्ला नानपजान में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब मीरा शाह के मैदान में एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। राहगीरों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी तो घर में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान मोहल्ला नानपजान निवासी सईद उर्फ सैदू बोरे वाले के बेटे आशु के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब 5 बजे उसका शव रस्सी के सहारे पेड़ से लटकता देखा गया। सूचना पर कस्बा इंचार्ज विनय कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।