ग्रामीणों ने बढ़ती वारदातों से सुरक्षा पर उठाए सवाल
सूरतगंज (बाराबंकी),संवाददाता : मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के दो गांवों में रविवार रात चोरों ने आतंक मचाते हुए तीन अलग-अलग घरों में सेंध लगाई। चोरों ने करीब 25 हजार रुपये नकद और लगभग पांच लाख रुपये मूल्य के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव सोनहरा निवासी केशव राम के घर चोर पिछली दीवार फांद कर घुसे और अलमारी में रखे पांच हजार रुपये नकद व बहुमूल्य आभूषण चोरी कर ले गए। इसी गांव के निवासी जगजीवन के घर भी चोरों ने धावा बोल दिया और हजारों की नकदी व जेवर लेकर चंपत हो गए। इसी रात देवरिया गांव निवासी राकेश के मकान को भी चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने ताले तोड़कर करीब 15 हजार रुपये नकद और लाखों के जेवरात समेट लिए। चोरी के बाद घरों में सारा सामान बिखरा पड़ा मिला, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों ने पूरी योजना के तहत वारदात को अंजाम दिया।
मोहम्मदपुर खाला थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि सभी मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के ग्रामीणों में भय का माहौल है। उन्होंने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।