शिक्षक नेता अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने इस मौके पर शिक्षकों को मिठाई खिलाकर दी बधाई
सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी, संवाददाता: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय को अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर शिक्षकों ने मिठाई बांटकर खुशी जताई है। शिक्षक संघ के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने से जनपद बाराबंकी के प्राथमिक शिक्षक संघ के समस्त पदाधिकारियों के साथ साथ समस्त शिक्षकों में हर्ष का माहौल है। शिक्षक नेता अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने इस मौके पर शिक्षकों को मिठाई खिलाकर बधाई दी एवं समस्त पदाधिकारियों ने भी खुशी मनाते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई। अभिषेक सिंह ने कहा कि शिक्षकों की पुरानी पेंशन सहित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को अब और अधिक मजबूती से राष्ट्रीय स्तर पर भी निराकरण कराया जा सकेगा। इस मौके पर शिवाजी मिश्र, आशुतोष वर्मा, अमित कुमार, विशेष सिंह, शादाब अंसारी, हर्षवर्धन सिंह,कृपाराम, अमित मिश्र, सुनील दत्त शुक्ला, अवनीश सिंह, संदीप सिंह, संतोष भारती, आदर्श सिंह, संजय कुमार सहित अनेक शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे।