सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की घटना, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
बाराबंकी, संवाददाता : शहर के प्रतिष्ठित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कक्षा 11 की छात्रा नंदनी वर्मा की पढ़ाई के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। नंदनी की मौत से न केवल उसके परिवार में शोक की लहर है, बल्कि स्कूल में भी ग6हरा मातम पसरा हुआ है। नंदनी वर्मा मूल रूप से टिकैतनगर क्षेत्र के नियामतगंज गांव की रहने वाली थी। वह अपनी तीन बहनों के साथ शहर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। हाईस्कूल की परीक्षा में जिला टॉप-10 में स्थान पाने वाली नंदनी पढ़ाई में बेहद होनहार थी और अपने उज्ज्वल भविष्य को लेकर काफी समर्पित थी।
मौत से कुछ ही मिनट पहले हंसी-ठिठोली कर रही थी
विद्यालय के प्रधानाचार्य और सहपाठियों के अनुसार, घटना से महज पांच मिनट पहले तक नंदनी पूरी तरह सामान्य थी और अन्य साथियों के साथ मुस्कराते हुए बातें कर रही थी। लेकिन अचानक वह बेहोश होकर ज़मीन पर गिर पड़ी। आनन-फानन में स्कूल प्रशासन द्वारा उसे तत्काल जिला ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नंदनी की असामयिक मृत्यु के पीछे की असली वजह का खुलासा अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। परिजन और स्कूल प्रबंधन रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
पहले भी हो चुकी है ऐसी दुखद घटना
गौरतलब है कि कुछ सप्ताह पूर्व शहर के ही सेंट एंथोनी स्कूल में भी एक छात्र की इसी प्रकार कक्षा में अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई थी। दोनों ही घटनाओं ने शिक्षण संस्थानों में स्वास्थ्य सुरक्षा की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मासूम मुस्कान का यूं अचानक थम जाना सभी को खल रहा है। नंदनी की अंतिम मुस्कराहट अब केवल यादों में शेष रह गई है।