शांत स्वभाव का और पढ़ाई में ध्यान देने वाला था, लापता छात्र
बाराबंकी,संवाददाता : थाना जहांगीराबाद क्षेत्र का छात्र शनिवार सुबह अपने घर से विद्यालय के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। जानकारी के मुताबिक, लापता छात्र शिवम तिवारी, जो लालापुर गांव का निवासी है और सागर स्कूल में पढ़ाई करता है, शनिवार सुबह अपने घर से कॉलेज जाने के लिए निकला था। परंतु देर रात तक उसके घर नहीं लौटने से परिजन चिंतित हो गए। सोमवार सुबह उसकी मोटरसाइकिल मसौली थाना क्षेत्र के शाहवपुर नहर के पास संदिग्ध अवस्था में मिली। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। शिवम के परिजनों ने बताया कि वह हमेशा शांत स्वभाव का और पढ़ाई में ध्यान देने वाला छात्र था, और उसकी किसी से दुश्मनी या विवाद का कोई मामला नहीं था। गौरतलब है कि शिवम की बाइक जहां मिली, वह सागर कॉलेज से कई किलोमीटर दूर है, और बाइक पर कोई भी नुकसान के निशान नहीं पाए गए हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और लापता छात्र की तलाश जारी है।