पीडब्ल्यूडी विभाग से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन किसी से बातचीत नहीं हो सकी
जैदपुर (बाराबंकी),संवाददाता : मूर्तजीपुर संपर्क मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। यूनियन के जिलाध्यक्ष रामबरन वर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। रामबरन वर्मा ने बताया कि मार्ग की जर्जर स्थिति को लेकर पूर्व में विभाग को सूचित किया गया था और 2 अगस्त तक निर्माण कार्य न शुरू होने पर धरने की चेतावनी दी गई थी। निर्धारित समयसीमा बीत जाने के बावजूद कार्य शुरू नहीं हुआ, जिससे नाराज ग्रामीणों ने 3 अगस्त से धरना शुरू किया।प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बुधवार को भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा और ना ही वार्ता की कोशिश की गई। इससे लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश है। यूनियन ने आंदोलन जारी रखने की बात कही है। वहीं, पीडब्ल्यूडी विभाग से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन किसी से बातचीत नहीं हो सकी।