अपराध की गुत्थियों को सुलझाने में अब होगी तकनीक की त्वरित मदद

बाराबंकी,संवाददाता : बाराबंकी जिले की पुलिस व्यवस्था अब और अधिक सशक्त व आधुनिक तकनीक से लैस हो गई है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने पुलिस लाइन में जनपदीय मोबाइल फॉरेंसिक वैन का विधिवत लोकार्पण किया। इस वैन के संचालन से अपराध स्थल पर त्वरित पहुंचकर वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा सकेगी।
घटनास्थल पर तुरंत मिलेगी वैज्ञानिक जांच
एसपी ने बताया कि कई बार अपराध स्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य छूट जाते हैं या देर से पहुंचने पर नष्ट हो जाते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए मोबाइल फॉरेंसिक वैन जिले को उपलब्ध कराई गई है। यह वैन मौके पर ही पहुंचकर खून के धब्बों, बालों, रेशों, बारूद के कणों, जूतों-टायरों के निशान, हथियारों के प्रयोग के अवशेष और यहां तक कि नकली दस्तावेज़ों तक का वैज्ञानिक परीक्षण करने में सक्षम है।
अत्याधुनिक उपकरणों से होगी जांच
वैन में लगे फिंगरप्रिंट स्कैनर, डीएनए सैंपलिंग किट, विस्फोटक अवशेष जांच यंत्र, मादक पदार्थ पहचान किट जैसे कई आधुनिक उपकरण अपराध की बारीकियों को उजागर करने में मदद करेंगे। अधिकारियों का कहना है कि इससे पुलिस को हर मामले की तह तक पहुंचने में सुविधा होगी और अपराधियों को कानूनी शिकंजे में कसना आसान होगा।
अपराध नियंत्रण में होगी बड़ी मदद
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि इस सुविधा से न केवल अपराध की जांच का स्तर ऊंचा होगा, बल्कि अपराधियों में भी भय पैदा होगा। उन्होंने इसे “जिले के लिए मील का पत्थर” बताया और कहा कि पुलिस अब वैज्ञानिक व तकनीकी साधनों से अपराध पर और प्रभावी अंकुश लगा सकेगी।
कार्यक्रम में रही विशेष उपस्थिति
लोकार्पण अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चन्द्र त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी रितेश कुमार सिंह के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारीगण भी मौजूद रहे। इस मौके पर वैन के संचालन और उसमें मौजूद उपकरणों का लाइव डेमो भी दिया गया, जिसे देखकर मौजूद अधिकारी प्रभावित हुए।
























