पुलिस गिरफ्तार आरोपित के साथी की कर रही तलाश
बाराबंकी, संवाददाता: शहर कोतवाली पुलिस ने एक शराब तस्कर गिरफ्तार को गिरफ्तार कर उसके पास अंग्रेजी शराब 300 बोतल व एक कार बरामद की है। बता दें कि थाना कोतवाली नगर पुलिस ने मैनुअल इंटेलीजेंस की मद्त से अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपी योगेन्द्र पुत्र जितेन्द्र राजपूत निवासी खरकोदा थाना खरकोदा जनपद सोनीपत, हरियाणा को बरहाहार मोड़ से गिरफ्तार किया गया है। जहां आरोपी के पास अंग्रेजी शराब की 300 बोतल व एक कार बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने अन्य साथी के साथ मिलकर चार पहिया वाहन के जरिए हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी करता था। साथ ही पुलिस से बचने के लिए कर के नंबर प्लेट बदल देते थे। पुलिस गिरफ्तार आरोपी के एक अन्य फरार साथी विकास उर्फ विक्की की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।