श्रावण मास के पावन अवसर पर प्रशासन और श्रद्धा का अद्वितीय संगम
रामनगर (बाराबंकी ),संवाददाता : श्रावण मास के दूसरे सोमवार के बाद मंगलवार को बाराबंकी के प्रसिद्ध प्राचीन लोधेश्वर महादेव मंदिर में भक्ति और प्रशासन का अनुपम दृश्य देखने को मिला। रामनगर तहसील स्थित इस तीर्थस्थल पर हजारों शिवभक्तों और कांवड़ियों पर जिला प्रशासन द्वारा हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। जैसे ही आकाश से गुलाब और गेंदा पुष्प बरसे, शिवमय वातावरण “हर हर बम बम” के जयकारों से गूंज उठा। इस आयोजन में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय स्वयं हेलीकॉप्टर से पुष्प अर्पित करते दिखाई दिए। यह दृश्य श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत भावुक व अविस्मरणीय बन गया।
मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन : डीएम व एसपी
जिलाधिकारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के स्पष्ट निर्देशों के क्रम में, प्रशासन का यह प्रयास श्रद्धालुओं की सेवा और उनके सम्मान को समर्पित है। लोधेश्वर धाम पर आस्था की यह परंपरा सदियों से चली आ रही है, उसे और भव्यता प्रदान करना हमारा कर्तव्य है। वहीं एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने सुरक्षा व व्यवस्था को लेकर कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सुखद यात्रा के लिए पुलिस बल पूरी तरह सजग है। हमारी कोशिश है कि हर भक्त बिना किसी अवरोध के दर्शन लाभ प्राप्त कर सके।”
मंदिर परिसर में उमड़ा जनसैलाब
लोधेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी आदित्य तिवारी ने बताया कि आज सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। शिवलिंग पर जलाभिषेक हेतु लोग कतारबद्ध होकर आ रहे हैं। यह दृश्य किसी कुंभ मेले से कम नहीं है।
जनप्रतिनिधियों की भी रही सहभागिता
पूर्व विधायक शरद अवस्थी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी लोधेश्वर धाम पहुंचकर जलाभिषेक किया और श्रद्धालुओं के बीच मौजूद रहे। इस मौके पर एसडीएम रामनगर विवेकशील यादव, सीओ गरिमा पंत, कोतवाल अनिल पांडे व चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।