चार दिन से पानी निकासी न होने पर बच्चों को हो रही भारी दिक्कत
बाराबंकी,संवाददाता : सिद्धौर क्षेत्र के शाहमोहद्दीनपुर गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय इन दिनों तालाब में तब्दील हो गया है। बीते चार दिनों से विद्यालय परिसर में करीब चार फीट पानी भरा हुआ है। इस कारण बच्चों और शिक्षकों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। विद्यालय में प्रतिदिन 150 से 200 बच्चे आते हैं, लेकिन जलभराव की वजह से पढ़ाई गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है। कई छोटे बच्चे पानी में गिरकर कपड़े गंदे कर लेते हैं। गंदे पानी से बदबू उठ रही है और डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में मिट्टी भराव और जल निकासी की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है। खंड शिक्षा अधिकारी को शिकायत दी गई है, लेकिन अब तक कोई अफसर मौके पर नहीं आया। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी खर्च केवल फाइलों में दर्ज होता है, जमीनी हकीकत कोई देखने वाला नहीं है