सर पर कलश के साथ पैदल यात्रा में धूमधाम से सम्मिलित होगी सैकड़ों महिलाएं
रामनगर-बाराबंकी,संवाददाता : बसंत पंचमी के पावन अवसर पर 31 जनवरी को कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय गायत्री महायज्ञ सरस्वती पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। प्रत्येक दिवस प्रातः पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ व शाम को श्रीराम कथा होगी। विगत 12 वर्षों की भांति नगर पंचायत रामनगर के रानी-3 मोहल्ला स्थित ग्राम अटौटा में होने वाले गायत्री महायज्ञ व सरस्वती पूजन कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत विशाल कलश यात्रा के साथ होगी। 31 जनवरी को आयोजन स्थल अटौटा से रामनगर बुढ़वल चौराहे से राजा बाजार होते हुए पुनः आयोजन स्थल तक विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम के संचालक बबलू वर्मा व आयोजक रामावती ने बताया कि 31 जनवरी को सैकड़ों महिलाएं सर पर कलश के साथ पैदल यात्रा में धूमधाम से सम्मिलित होगी। कलश यात्रा में घोड़ा के साथ गायत्री माता,सरस्वती माता,वैभव लक्ष्मी,छठ पूजा करते हुए शिव पार्वती व रामलला की दिव्य प्रतिमाएं शोभा यात्रा को भव्यता प्रदान करेंगी। प्रत्येक दिन सुबह गायत्री महायज्ञ तथा शाम को शांतिकुंज हरिद्वार की प्रसिद्ध कथावाचिका सुशीला सिंह के द्वारा श्रीराम कथा होगी। जो सात फरवरी को सायं काल संस्कृततिक कार्यक्रम और विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगी।