गौशाला में कार्यरत वृद्ध पर लाठी-डंडों से हमला, जान से मारने की धमकी का भी आरोप
सूरतगंज (बाराबंकी) : मो०पुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम चिरैया स्थित गौशाला में कार्यरत एक बुजुर्ग कर्मचारी पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि जानवर दाखिल करने की बात को लेकर हुए विवाद में स्थानीय युवक ने उसे गंदी गालियां देते हुए बेरहमी से पीटा और जान से मारने की धमकी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी शत्रोहन लाल (57 वर्ष), पुत्र मूल चन्द्र रावत, निवासी ग्राम सौरंगा, बीते चार वर्षों से ग्राम पंचायत गौरा शैलक स्थित चिरैया गौशाला में कार्यरत हैं। शत्रोहन लाल ने थाने में दी तहरीर में बताया कि 21 जुलाई की शाम लगभग पांच बजे गौशाला में कार्य के दौरान विपक्षी मुन्ना पुत्र मुन्शी निशाद, निवासी चिरैया, ने जानवरों के दाखिले को लेकर नाराजगी जताई।
इस दौरान आरोपी ने पहले जातिसूचक अपशब्द ‘पासी साले’ कहकर अपमानित किया, फिर दो बार गंदी गालियां दीं और इसके बाद लात-घूंसों के साथ ही लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में पीड़ित के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। इसके साथ ही आरोपी ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने थाना मो०पुर खाला में शिकायती पत्र देकर आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का पक्ष
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्जकर मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराकर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।