बच्चों की शिकायत पर परिजनों ने खोला राज, पुलिस व बीएसए कर रहे मामले की जांच पड़ताल
बाराबंकी,संवाददाता : कुर्सी थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात रसोइये पर दिल दहला देने वाले आरोप लगे हैं। शिकायत पत्र के मुताबिक आरोपी नागेश्वर यादव पुत्र रतन, निवासी राजापुर मजरे अमरसंडा, एक बच्चे के साथ लगभग डेढ़ वर्ष और दूसरे बच्चे के साथ करीब एक माह से अप्राकृतिक दुराचार कर रहा था।

आरोप है कि आरोपी छुट्टी के बाद मौका पाकर बच्चों को विद्यालय में रोक लेता और बाथरूम में ले जाकर घिनौना कृत्य करता था। इस दौरान वह बच्चों को धमकाता था कि यदि घर जाकर किसी को बताया तो उन्हें बुरी तरह पीटा जाएगा। भयवश मासूम लंबे समय तक चुप रहे।
बीती 23 अगस्त को विद्यालय के दो अन्य छात्रों ने रसोइये को बच्चों के साथ शर्मनाक हरकत करते हुए देख लिया। इसके बाद पीड़ित छात्र भयभीत हो गए और हिम्मत जुटाकर घर जाकर परिजनों को पूरी बात बताई। अगले दिन परिजन विद्यालय पहुंचे और प्रबंधन से शिकायत करने के बाद पुलिस में तहरीर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि प्रारंभिक जांच की जा रही है। बच्चों और परिजनों के बयान दर्ज हो रहे हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उक्त घटना के संबंध में वादी द्वारा प्रदत्त तहरीर के आधार पर थाना कुर्सी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है ।
अभियुक्त से पूछताछ व साक्ष्य संकलन के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । POCSO एक्ट सहित संबंधित धाराओं में कठोर कार्रवाई की जाएगी।