हृदयगति रुकने से निधन, जिला बार एसोसिएशन में आज रहेगा शोक कार्यक्रम
बाराबंकी,संवाददाता : सरल, सहज और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता (राजस्व) अवधेश प्रताप सिंह का बीती रात हृदयगति रुकने से दुखद निधन हो गया। उनके निधन से अधिवक्ता समाज, न्यायिक जगत और जनपद में शोक की गहरी लहर दौड़ गई है। अवधेश प्रताप सिंह, बाराबंकी के प्रतिष्ठित अधिवक्ता रहे स्व. बाबू केदार बक्स सिंह के सुपुत्र थे। अपने लंबे अधिवक्ताकाल में उन्होंने कानून क्षेत्र में न सिर्फ श्रेष्ठ कार्य किया, बल्कि अपने सरल स्वभाव व न्यायप्रिय दृष्टिकोण से अधिवक्ताओं और आमजन के बीच विशेष सम्मान प्राप्त किया।
उनका अंतिम संस्कार सोमवार शाम चार बजे कमरियाबाग में किया जाएगा। इस दुखद समाचार के बाद बाराबंकी जिला बार एसोसिएशन ने शोक व्यक्त करते हुए आज पूरे दिन कंडोलेंस (शोक) बैठक आयोजित करने की घोषणा की है। जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रथम पवन कुमार मिश्र ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि श्री सिंह का जाना अधिवक्ता समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।