संयुक्त टीम ने चलाया चेकिंग अभियान, तीन चालान, दी सख्त चेतावनी
बाराबंकी,संवाददाता : जनपद में सड़क हादसों की रोकथाम और यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से सोमवार देर शाम परिवहन, आबकारी व ट्रैफिक विभाग की संयुक्त टीम ने शहर के विभिन्न मार्गों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए बेथ एनालाइजर से जांच कर तीन लोगों के चालान किए। पकड़े गए व्यक्तियों को मौके पर कड़ी चेतावनी देते हुए भविष्य में ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी गई।

अभियान में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) अंकिता शुक्ला, आबकारी निरीक्षक इंगिता पांडे, यातायात प्रभारी रामयतन यादव सहित आबकारी सिपाही आशुतोष सिंह, प्रवीण कुमार व सुनील सचान आदि मौजूद रहे। टीम ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार के चेकिंग अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे ताकि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नियंत्रण रखा जा सके।