नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया आरओ युक्त वाटर कूलर का लोकार्पण

रामनगर (बाराबंकी),संवाददाता : स्थानीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं को स्वच्छ और ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आरओ सिस्टम युक्त आधुनिक वाटर कूलर की स्थापना की गई। सोमवार को एक सादे किन्तु गरिमामय कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष रामशरण पाठक ने फीता काटकर इसका विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार खरवार एवं एसबीआई शाखा प्रबंधक प्रीती शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष रामशरण पाठक ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था एक सराहनीय पहल है। स्टेट बैंक का यह प्रयास सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में प्रेरणादायक है।
उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में छात्राओं को स्वच्छ और ठंडा पानी मिल सके, यही इस प्रयास का मूल उद्देश्य है। इससे न केवल बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।
विद्यालय में दिखा उत्साह का माहौल
वाटर कूलर की स्थापना से विद्यालय परिसर में छात्राओं और शिक्षकों में खासा उत्साह देखने को मिला। प्रधानाध्यापक छविराम ने बैंक और प्रशासन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह सुविधा विद्यालय के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।
इस मौके पर पूर्व सभासद दयाशंकर तिवारी, वरिष्ठ लिपिक रामकरन शर्मा, सहज राम पांडेय, त्रिभुवन नाथ मौर्य, बंटी ओझा, पूर्व एआरपी देवेंद्र सिंह, सहायक अध्यापक डॉ. सिद्धार्थ प्रकाश मिश्रा, सुजाअत अली, किरणूबाला, अनुदेशिका दीपिका सिंह, नुसरत अंजुम, कमल किशोर अवस्थी, शिवानी सिंह समेत बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
स्थानीय स्तर पर सराहा गया प्रयास
स्थानीय लोगों ने इस सामाजिक कार्य के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सराहना की और भविष्य में इसी तरह की अन्य सुविधाओं की अपेक्षा जताई। कार्यक्रम का संचालन संयोजक मंडल द्वारा किया गया और अंत में विद्यालय प्रशासन ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।