पटेल के प्रेरक व्यक्तित्व से लोगों को परिचित कराना ट्रस्ट के उद्देश्य
बाराबंकी,संवाददाता : सरदार पटेल का व्यक्तित्व और उनके सिद्धांत आज भी हमें मार्गदर्शन देते हैं। यह विचार पूर्व सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने सरदार पटेल समाजोत्थान ट्रस्ट द्वारा आयोजित अंतर्विद्यालयी भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पटेल के आदर्श और उनके संघर्षपूर्ण जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है, जो हमेशा हमारे लिए प्रकाश की तरह काम करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विक्रम सिंह ने कहा कि देश में पहली बार सरदार पटेल की आरती करने का श्रेय बाराबंकी को जाता है, जो गर्व का विषय है। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रस्ट का उद्देश्य पटेल के प्रेरक व्यक्तित्व से जन-जन को परिचित कराना है। संचालन करते हुए ट्रस्ट के सचिव एवं प्रतियोगिता संयोजक प्रदीप सारंग ने बताया कि इस जनपद स्तरीय अंतर्विद्यालयी भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साई इंटर कॉलेज शुक्लाई की आर्या जायसवाल ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान जमीलुर्रहमान बालिका इंटर कॉलेज कम्पनी बाग ने और तृतीय स्थान बाल विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोठी की उम्मे नायसा ने प्राप्त किया।
विजेताओं को क्रमशः 1100 रुपये, 900 रुपये और 700 रुपये का नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त, शालू गौतम (जयहिन्द इंटर कॉलेज), सचिन कुमार (सरदार पटेल बाल विकास विद्यालय), खुशी जायसवाल (यंग स्ट्रीम इंटर कॉलेज), सानिया यादव (कृषक बाल विद्यालय) और अमन मिश्रा (पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज) को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 200 रुपये एवं प्रमाण पत्र दिए गए। प्रतियोगिता से बाहर दर्शकों में से छात्रा जेबा के भाषण पर भी 200 रुपये का नकद सांत्वना पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। निर्णायक मंडल में वरिष्ठ कवि साहित्यकार डॉ. अम्बरीष अम्बर, हास्य कवि प्रदीप महाजन, कवि गीतकार डॉ. कुमार पुष्पेन्द्र और ओजकवि सूर्यान्शु शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल राधेश्याम धीमान, यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष वर्मा, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल, यंग स्ट्रीम इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल विनय कुमार श्रीवास्तव, आंखें फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद वर्मा, समाजोत्थान संगठन के ब्लॉक हरख प्रभारी राजपाल वर्मा, समाजसेवी रत्नेश कुमार, इन्द्रराज वर्मा, ट्रस्टी सियाराम वर्मा सहित अनेक संभ्रांत जन उपस्थित रहे।