हरख ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बबुरिहा में बच्चों ने सीखा संभाषण
बाराबंकी,संवाददाता : प्राथमिक विद्यालय बबुरिहा पोस्ट सेठमऊ में 12 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की पहल से आयोजित इस शिविर में कुल 45 बच्चों ने भाग लिया और भाषा में निपुणता हासिल की।
समापन कार्यक्रम में प्रशिक्षक सीताकान्त स्वयंभू ने बच्चों के उत्साह और संवाद क्षमता की सराहना की। प्रधानाचार्य कन्हैयालाल मिश्र ने कहा कि शिविर बच्चों में संस्कार, आत्मविश्वास और भाषा की गहरी समझ विकसित करता है। कार्यक्रम में शिक्षक सूर्यभान सिंह और शिक्षिका रीता सिंह भी मौजूद रहे। शिविर के दौरान बच्चों ने हास्य विनोद, गीत और खेल के माध्यम से संस्कृत संवाद किया। इस पहल ने साबित किया कि संस्कृत केवल शैक्षणिक विषय नहीं बल्कि जीवन में उपयोगी भाषा के रूप में भी अपनाई जा सकती है।