विश्व कल्याण की कामना के साथ लोधेश्वर, कुंतेश्वर और पारिजात धाम में किया पूजन-अर्चन
बाराबंकी,संवाददाता : सावन के दूसरे सोमवार से पूर्व रविवार को प्रदेश सरकार के कैबिनेट एवं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शिवमय नजर आए। उन्होंने जिले के प्राचीन शिव तीर्थों में विधिवत पूजा-अर्चना कर विश्व कल्याण की कामना की। लोधेश्वर महादेव मंदिर में उन्होंने राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा व एमएलसी अंगद सिंह व पूर्व विधायक शरद अवस्थी के साथ रुद्राभिषेक कर जनकल्याण की प्रार्थना की। यहां कैबिनेट मंत्री का वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ मंदिर के पुजारी पंडित आदित्यनाथ तिवारी ने रुद्राभिषेक संपन्न कराया। इस मौके पर एसडीएम विवेकशील यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत, कोतवाल रामनगर अनिल पांडेय व विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
कुंतेश्वर में किया अभिषेक, पारिजात धाम में लिया आशीर्वाद

इसके बाद कैबिनेट मंत्री श्री सिंह सिरौलीगौसपुर के प्रसिद्ध कुंतेश्वर धाम पहुँचे, जहाँ मान्यता है कि आज भी महाभारत कालीन माता कुंती सर्वप्रथम शिवलिंग पर पुष्प अर्पित करती हैं। उन्होंने वहाँ गहराई से ध्यानमग्न होकर पूजन किया।तत्पश्चात वे पारिजात धाम पहुँचे, जहाँ स्वर्ग से उतरे पारिजात वृक्ष के नीचे बैठकर उन्होंने विधिपूर्वक पूजन कर शिव कृपा का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस भक्ति यात्रा ने सावन के पावन माह में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया और सनातन संस्कृति के दिव्य स्वरूप को फिर से जीवंत कर दिया। इस मौके पर एसडीएम सिरौली गौसपुर प्रीति सिंह व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे