पीड़ित ने मसौली पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
मसौली (बाराबंकी), संवाददाता : मित्र की सिफारिश पर दिए गए दो लाख रुपये न मिलने से परेशान एक युवक ने मसौली थाने में शिकायती पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, सफदरगंज थाना क्षेत्र के खेदरापुर मजरा सदेवा निवासी अजय कुमार ने बताया कि दो वर्ष पूर्व उनके मित्र लवलेश कुमार गुप्ता (निवासी किठूरी, थाना सफदरगंज) की सिफारिश पर मसौली क्षेत्र के ग्राम सादामऊ निवासी अतुल कुमार उर्फ मोनू को एक लाख रुपये नकद व एक लाख रुपये का चेक दिया गया था। इसके बदले में मोनू ने भी उन्हें दो लाख रुपये का चेक सौंपा। लेकिन जब अजय कुमार ने वह चेक बैंक में जमा किया, तो खाते में राशि न होने के कारण चेक बाउंस हो गया। जब उन्होंने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने न केवल पैसा लौटाने से इनकार किया बल्कि विवाद पर उतारू हो गया। इसके बाद पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी मामले की शिकायत दर्ज कराई थी।
बताया जा रहा है कि पहले तो आरोपी ने कुछ समय मांगा, लेकिन अब पूरी तरह पैसे देने से साफ इनकार कर रहा है। इससे परेशान होकर अजय कुमार ने अब मसौली थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। मसौली थाना प्रभारी सुधीर सिंह ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है और मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।