समाधान दिवस में उमड़े ग्रामीण, बताया— कटौती व अनियमितता से त्रस्त हैं लोग
रामनगर (बाराबंकी),संवाददाता : सूरतगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत तेलवाय में सरकारी राशन वितरण को लेकर गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है। मौजूदा कोटेदार के विवाह के बाद गांव से अनुपस्थित रहने के चलते राशन वितरण प्रणाली पूरी तरह चरमरा गई है।
इस गंभीर समस्या को लेकर शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और नई कोटेदार नियुक्त किए जाने की पुरज़ोर मांग की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत की कोटेदार प्रियंका वर्मा का विवाह बीते 6 मई को तहसील फतेहपुर के ग्राम मिरदहनपुरवा में हो गया था, जिसके बाद से वह गांव में नियमित रूप से मौजूद नहीं रहतीं। इस कारण सरकारी खाद्यान्न वितरण में भारी अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कभी राशन में कटौती की जाती है, तो कभी वितरण की तारीख बदल दी जाती है। घटतौली और मनमानी से लोग परेशान हैं।
कई बार स्थानीय स्तर पर विवाद की नौबत भी आ चुकी है। गांववासियों का कहना है कि लगातार उत्पन्न हो रही समस्याओं को देखते हुए कोटेदार का प्रभार किसी अन्य पात्र व्यक्ति को सौंपा जाए, जो गांव में निवास करता हो और नियमित रूप से वितरण कर सके। ग्रामीणों ने सामूहिक हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र देकर प्रशासन से मांग की कि वर्तमान कोटेदार की नियुक्ति निरस्त कर आम सहमति से नए कोटेदार का चयन कराया जाए।समाधान दिवस में पहुंचे उपजिलाधिकारी विवेकशील यादव ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच कर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।