लाठीचार्ज और जिलाधिकारी आवास पर पुतला फूंकने से कानून व्यवस्था तार-तार
बाराबंकी,संवाददाता : रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में भ्रष्टाचार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे विधि छात्रों पर हुए पुलिसिया लाठीचार्ज को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मैदान में उतर आई है। भाकपा ने आंदोलन को समर्थन देते हुए दोषी पुलिसकर्मियों और यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
जिसको लेकर राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन की भूमिका संदिग्ध है, जिसके खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। वहीं उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी आवास पर पुतला दहन कर सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में जिलाधिकारी आवास पर पुतला दहन जैसी घटना घटी। इससे साफ है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है। भाकपा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पूरे प्रकरण में जिम्मेदार अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को जेल भेजने की मांग उठाई है।