गांव वालों का गुस्सा फूटा, शव रखकर किया चक्का जाम – आरोपित पिता-पुत्र फरार

बाराबंकी,संवाददाता : टिकैतनगर थाना क्षेत्र के बक्सूपुर गांव में बीते 14 अगस्त की रात एक दर्दनाक वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। होटल की टेबल पर अंडा रोल का पैकेट रख देना एक दलित युवक के लिए जानलेवा साबित हो गया। होटल मालिक और उसके बेटे ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
खाने के पैकेट से बढ़ा विवाद
दरियाबाद क्षेत्र के ननिहापुर गांव का रहने वाला संदीप कोरी (अनुसूचित जाति) अपने साथी संग बक्सूपुर गांव पहुंचा। साथी ने होटल पर समोसा खाया जबकि संदीप पास के ठेले से अंडा रोल पैक कराकर होटल की टेबल पर रख बैठा। यही बात होटल मालिक बाबूलाल को नागवार गुज़री। उसने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए संदीप से उलझना शुरू कर दिया।
लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला
बचाव के लिए मौके पर मौजूद होमगार्ड ने दोनों के बीच झगड़ा शांत करा दिया और संदीप को दरियाबाद की ओर छोड़ दिया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद बाबूलाल और उसका बेटा नरायन (लोध) पीछे-पीछे पहुंचे और लोहे की रॉड से संदीप पर हमला बोल दिया। वारदात में उसकी पसलियां टूट गईं और वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे तड़पता रहा। परिवारजन ने सुबह उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सोमवार रात उसने दम तोड़ दिया।
एफआईआर दर्ज कराने में चली हीलाहवाली
पीड़ित परिवार का कहना है कि शिकायत लेकर पहले वे टिकैतनगर थाने पहुंचे, जहां से उन्हें दरियाबाद भेजा गया। वहां से फिर टिकैतनगर लौटाया गया। पुलिस की इस ढिलाई से परिजनों का गुस्सा भड़क गया।
गांव वालों का प्रदर्शन
मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। टिकैतनगर, दरियाबाद और रामसनेही घाट थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ जयशंकर मिश्रा ने समझा-बुझाकर प्रदर्शन खत्म कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। करीब एक घंटे बाद यातायात सामान्य हो सका।
पिता-पुत्र पर मुकदमा, गिरफ्तारी बाकी
पुलिस ने बाबूलाल और उसके बेटे नरायन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और SC/ST (अत्याचार निवारण) अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं। सीओ जयशंकर मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है और जल्द ही आरोपियों को दबोचा जाएगा।