जनधन से अटल पेंशन तक, ग्रामीणों को दी गई विस्तृत जानकारी

बाराबंकी,संवाददाता : वित्तीय समावेशन और जनधन योजना सहित केंद्र सरकार की बैंकिंग लिंक्ड जनहित योजनाओं के प्रचार-प्रसार को लेकर सोमवार को पंजाब एंड सिंध बैंक की महा प्रबंधक रश्मिता क्वात्रा और लखनऊ जोन के जोनल मैनेजर अवधेश नारायण सिंह बाराबंकी पहुंचे। एक निजी सभागार में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में उन्होंने जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों, समाजसेवियों और स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को बैंकिंग योजनाओं की जानकारी दी।
मुख्य अतिथि रश्मिता क्वात्रा ने उपस्थित जनसमूह को प्रधानमंत्री जनधन योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, केवाईसी प्रक्रिया और वित्तीय अनुशासन के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने महिलाओं को समूह आधारित व्यवसायों के लिए बैंकिंग सहायता और ऋण सुविधाओं के बारे में भी जागरूक किया।
कार्यक्रम का संचालन जोनल मैनेजर अवधेश नारायण सिंह ने किया। ब्रांच मैनेजर राहुल सिंह, बैंक अधिकारी खुशबू जिन्दल और बीएमएम सबा फातिमा ने भी बैंकिंग से जुड़ी तकनीकी व सामाजिक योजनाओं पर जानकारी साझा की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं, स्वयंसेवकों व जनप्रतिनिधियों की भागीदारी रही। बैंकिंग अधिकारियों ने उपस्थितजनों से योजनाओं का लाभ उठाने और दूसरों को भी जागरूक करने की अपील की।