पूजा ने भूसे और धूल से पृथक्करण यंत्र बनाकर रचा इतिहास

सिरौलीगौसपुर (बाराबंकी),संवाददाता : “कठिन परिश्रम, नवाचार और आत्मविश्वास से कोई भी सपना साकार हो सकता है”, इस कहावत को साकार किया है दरियाबाद विधानसभा अंतर्गत ग्राम डलई का पुरवा (बिरौली) निवासी पूजा पाल पुत्री श्री पुत्ती लाल पाल ने। पूजा ने अपनी वैज्ञानिक सोच और समर्पण से भूसे व धूल से पृथक्करण करने वाले यंत्र (Earth Separation Device) का सफल निर्माण कर न सिर्फ गांव, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
राज्य सरकार में खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा सोमवार को जापान दौरे से लौटने के बाद सीधे पूजा के पैतृक गांव पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। मंत्री ने कहा कि पूजा की सफलता उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो संसाधनों की कमी के बावजूद कुछ बड़ा कर गुजरने का जज़्बा रखते हैं।
पूजा पाल की यह उपलब्धि नवाचार और महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बन चुकी है। एक साधारण ग्रामीण परिवेश से निकलकर वैश्विक मंच तक अपनी प्रतिभा का परचम लहराना इस बात का प्रमाण है कि मेहनत और लगन से हर सपना हकीकत बन सकता है। पूजा के इस यंत्र से कृषि व पर्यावरण क्षेत्र में नई संभावनाएं जन्म लेंगी। पूरे गांव में खुशी का माहौल है। परिजन, ग्रामीण और शिक्षकों ने पूजा की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। पूजा का यह संघर्षपूर्ण सफर सभी छात्र-छात्राओं को यह संदेश देता है कि असली प्रतिभा किसी सुविधा की मोहताज नहीं होती।