पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने विजेता पुलिस इलेवन टीम को दी बधाई
बाराबंकी,संवाददाता : शहर के केडीसिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित सद्भावना क्रिकेट लीग क्रिकेट लीग में रविवार को फाइनल मैच जीत कर पुलिस इलेवन टीम विजेता घोषित हुई। बता दें कि शनिवार को के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में कर्मचारी और अधिकारी का सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस इलेवन, कमेटी इलेवन व बार एसोसिएशन टीम ने प्रतिभाग किया। फाइनल क्रिकेट मैच में पुलिस इलेवन टीम विजयी रही तथा क्रिकेट मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर हे0का0 ज्ञानेन्द्र सिंह को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। मैच के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह द्वारा उपस्थित होकर टीम का उत्साहवर्धन किया गया। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने विजेता पुलिस इलेवन टीम को उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दी है।