एसपी ने ध्वजारोहण कर देश की रक्षा व कानून-व्यवस्था बनाए रखने का किया आह्वान
बाराबंकी,संवाददाता : 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले का पुलिस बल पूरी देशभक्ति और अनुशासन की भावना से सराबोर दिखा। सुबह रिजर्व पुलिस लाइन्स में आयोजित मुख्य समारोह में पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी और राष्ट्रगान की गूंज के बीच पुलिस कर्मियों को मातृभूमि की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ दिलाई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि “देश की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस बल का सर्वोच्च कर्तव्य है। हर कर्मी को निष्ठा, ईमानदारी और वीरता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि मातृभूमि पर आक्रमण करने वाली किसी भी शक्ति का डटकर मुकाबला करना ही सच्ची देशसेवा है।
उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित हुए पुलिसकर्मी

समारोह में उत्कृष्ट और सराहनीय सेवा प्रदान करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति-पत्र और सम्मान देकर प्रोत्साहित किया गया। एसपी ने कहा कि ऐसे सम्मान पुलिस बल के मनोबल को और ऊंचा करते हैं तथा अन्य कर्मियों को भी प्रेरित करते हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ आयोजन
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) रितेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन्स सौरभ श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर हर्षित चौहान, प्रतिसार निरीक्षक राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) विकास चन्द्र त्रिपाठी ने पुलिस कार्यालय में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय पर्व की गरिमा में चार