जैदपुर थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई- आरोपी रंजीत रावत गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट में केस दर्ज
जैदपुर (बाराबंकी ), संवाददाता: स्थानीय थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम करीब 6:30 बजे उपनिरीक्षक विनय कुमार, हमराह पुलिस कर्मियों के साथ गश्त व रोकथाम जुर्म जरायम के दौरान गुड्डू टायर तिराहे पर मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर खास ने सूचना दी कि मसरनपुरवा की ओर से एक युवक कस्बा जैदपुर की तरफ आ रहा है जिसके पास नाजायज चाकू है। सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम तुरंत बताए गए स्थान पर पहुंची।
थोड़ी ही देर बाद संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन दबिश देकर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम रंजीत रावत पुत्र लाल किशोर निवासी बंबुराबांध थाना जैदपुर, हाल पता मोहल्ला उसरी कस्बा जैदपुर बताया। जामा तलाशी में उसके लोवर से लोहे का एक नाजायज चाकू बरामद हुआ जिसकी लंबाई लगभग एक बालिस्त सात अंगुल पाई गई।पकड़े गए आरोपी से चाकू रखने का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई कागज नहीं दिखा सका और गलती मानते हुए माफी मांगने लगा।
पुलिस ने आरोपी को रात 8:30 बजे हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की। गिरफ्तारी के दौरान सर्वोच्च न्यायालय और मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी कराई गई।थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई की जा रही है।