कमरे में ईसाई धार्मिक चिन्ह व धर्मग्रंथ भी मिले, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया

बाराबंकी, सिरौलीगौसपुर,संवाददाता : थाना सफदरगंज क्षेत्र के ग्राम बेलहरी बाग, मजरा अकबरपुर में धर्म परिवर्तन की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया है। विश्व हिंदू परिषद मसौली प्रखंड अध्यक्ष मनोज वर्मा की ओर से थाना प्रभारी को दी गई लिखित शिकायत में आरोप लगाया गया कि आदित्य पुत्र स्व. सुन्दरलाल व उनके रिश्तेदार उमेश चंद्र (निवासी रसूलपुर किदवई, थाना जहांगीराबाद) द्वारा गरीबों, महिलाओं व अनुसूचित जाति के लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया जा रहा था। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है।
प्रार्थी सभा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक कमरे में चल रही ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा को रोका। मौके पर करीब दो दर्जन लोग मौजूद थे, जिनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे। संचालन कर रहे उमेश कुमार ने बताया कि वह हर रविवार को प्रार्थना करवाते हैं। कमरे में ईसाई धार्मिक चिन्ह व धर्मग्रंथ भी मिले, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया।
स्थानीय निवासी विनय ने आरोप लगाया कि जिस जमीन पर चर्चनुमा हॉल बना है, वह उनकी निजी भूमि है जिसे सामाजिक कार्य के लिए दी गई थी, लेकिन बाद में वहां चर्च बना दिया गया। सभा में शामिल अधिकतर लोग दलित समुदाय के बताए जा रहे हैं। पुलिस के आने पर कुछ लोग भाग निकले, जबकि अन्य को वैन व ऑटो से थाने लाया गया। थाना अध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, जिसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।