पीड़ित की तहरीर पर मुख्य आरोपी समेत आठ लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है

रामनगर (बाराबंकी),संवाददाता : थाना क्षेत्र अंतर्गत घाघरा नदी किनारे बांध निर्माण कार्य स्थल पर मंगलवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब पोकलैंड मशीन चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर साइट इंचार्ज व अन्य कर्मचारियों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने लाठी-डंडों व लोहे की सरियों से हमला करते हुए कर्मचारियों को घायल कर दिया और मौके से नकदी, मोबाइल व घड़ियां लूट ले गए। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद, देर रात हमला कर किया लहूलुहान
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बलिया जिले के तीलापुर निवासी राकेश सिंह, ताप कंस्ट्रक्शन कंपनी में साइट इंचार्ज के रूप में कार्यरत हैं और इन दिनों रामनगर क्षेत्र के कुसौरा गांव के पास घाघरा नदी के तट पर बांध सुरक्षा कार्य की निगरानी कर रहे हैं। राकेश सिंह द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, 27 जुलाई की सुबह करीब 10:30 बजे कार्यस्थल के सुपरवाइजर रणजीत बहादुर ने पोकलैंड ऑपरेटर राकेश कुमार उर्फ रिंकू (निवासी अनवारी, थाना कुर्सी) को काम पर बुलाया था।
इस पर रिंकू ने फोन पर ही गाली-गलौज करते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। इसी रात करीब 10:30 बजे रिंकू अपने साथी सतीश, रितेश और पांच अन्य अज्ञात युवकों के साथ मोटरसाइकिलों पर सवार होकर निर्माण स्थल पर पहुंचा। उस समय सुपरवाइजर रणजीत बहादुर विश्राम कर रहे थे। तभी आरोपियों ने उन पर लोहे की सरियों से हमला कर दिया, जिससे रणजीत का सिर फट गया और हाथ में गंभीर चोट आई।
कर्मचारियों की पिटाई, फिर लूट कर फरार
शोर सुनकर अन्य कर्मचारी जब बचाव में आगे बढ़े तो हमलावरों ने उन्हें भी पीट डाला। मारपीट के बाद आरोपियों ने दो मोबाइल फोन, दो घड़ियां और लगभग 70 हजार रुपये की नकदी लूट ली। जाते-जाते आरोपियों ने धमकी दी कि यदि पुलिस में शिकायत की तो अंजाम और भी बुरा होगा। घटना में गंभीर रूप से घायल रणजीत बहादुर को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लखनऊ के लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच में जुटी
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई। पीड़ित की तहरीर पर रिंकू समेत आठ लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।























