युवराष्ट्र संस्था की अनोखी पहल—”एक पेड़ शहीदों के नाम”

बाराबंकी,संवाददाता : कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों की याद में युवराष्ट्र संस्था ने पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक विशेष अभियान की शुरुआत की है। “एक पेड़ शहीदों के नाम” शीर्षक से आयोजित इस अभियान के अंतर्गत जिले के 8 महाविद्यालयों में संगोष्ठियों का आयोजन कर 530 पौधों का रोपण किया गया।
हर लगाए गए पौधे की देखभाल की जिम्मेदारी एक “वृक्ष मित्र” को सौंपी गई है, ताकि न सिर्फ पर्यावरण सुरक्षित रहे, बल्कि वीर बलिदानियों की स्मृति भी सजीव बनी रहे। कार्यक्रम का आयोजन खुशहालपुर स्थित सहयोगी डिग्री कॉलेज में हुआ, जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाह पारितोष ने विचार साझा करते हुए कहा कि यह अभियान युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना को और प्रबल करने वाला है। उन्होंने कहा, “यह वृक्षारोपण, केवल एक पौधा लगाने का कार्य नहीं है, बल्कि यह देश की रक्षा में शहीद हुए जवानों के प्रति हमारी श्रद्धांजलि और आभार है।” संगोष्ठी के समापन पर विद्यार्थियों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
इस कार्यक्रम में 89 वृक्ष मित्रों ने सक्रिय भागीदारी कर पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। जिला संयोजक प्रभात ने बताया कि अभियान के तहत जवाहर लाल मेमोरियल पीजी कॉलेज, टीआरसी लॉ कॉलेज, साई पीजी कॉलेज, पीएल मेमोरियल डिग्री कॉलेज, मोहन लाल पीजी कॉलेज, रामनगर पीजी कॉलेज सहित कुल 8 संस्थानों में यह आयोजन किया गया। आरएसएस के जिला कार्यवाह सुधीर ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि “प्रकृति की रक्षा, राष्ट्र रक्षा की ओर एक प्रेरणादायक कदम है।” उन्होंने बताया कि यह अभियान 29 जुलाई तक जारी रहेगा। कार्यक्रम में जिला सह संयोजक कर्तव्य, कॉलेज के प्रबंधक अरुण कुमार वर्मा सहित कई छात्र-छात्राएं और शिक्षकों की उपस्थिति रही।