जनधन खातों की केवाईसी तो हो रही, पर ग्राहकों की समस्या अनसुनी
रामनगर (बाराबंकी),संवाददाता : तहसील क्षेत्र की बैंक आफ इंडिया बहराम घाट शाखा इन दिनों ग्राहकों के लिए मुसीबत का केंद्र बनी हुई है। 22 जुलाई से अब तक शाखा प्रबंधक का पद खाली पड़ा है। डेढ़ महीने से बैंक का संचालन “सहारे के भरोसे” चल रहा है। ग्रामीणों और व्यापारियों का कहना है कि ऋण, लेनदेन और जमा-निकासी की रफ्तार थम-सी गई है। किसानों को भुगतान में देरी हो रही है, वहीं व्यापारियों के चेक क्लियर होने में अपेक्षा से अधिक समय लग रहा है। कुछ खातों में डिफॉल्ट का खतरा भी मंडरा रहा है।
सेकंड मैनेजर मयूर गुप्ता ने दावा किया है कि अगले तीन दिन में नया प्रबंधक आ सकता है। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि यह भरोसा अब केवल आश्वासन जैसा लग रहा है, जिसका हकीकत से कोई वास्ता नहीं है। दूसरी ओर, बैंक में जनधन खातों की केवाईसी का कार्य तेज गति से चल रहा है। कर्मचारियों ने माइक से घोषणा कर लोगों को चेताया है कि बिना अपडेट किए खाते बंद हो सकते हैं। ग्रामीण तंज कसते हैं कि “जब शाखा को खुद जिम्मेदार अधिकारी की जरूरत है, तब आम आदमी से जिम्मेदारी निभाने की उम्मीद कितनी जायज है?”