अधिशासी अधिकारी ने असुविधा के लिए जल्द निराकरण का दिया आश्वासन
रामसनेहीघाट बाराबंकी,संवाददाता : तहसील रामसनेहीघाट के मुख्य गेट और नगर पंचायत कार्यालय के सामने बने सार्वजनिक शौचालय के रविवार को बंद रहने से क्षेत्रीय लोग खासकर महिलाओं को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यह शौचालय पांच साल पहले स्थापित किया गया था, लेकिन शुरू में इसे खोला नहीं गया। इसके बाद स्थानीय मीडिया द्वारा इस मुद्दे को उठाए जाने पर नगर पंचायत ने इसे पूरी तरह से तैयार कर जनता के लिए समर्पित करने का दावा किया था। हालांकि, अब भी रविवार के दिन यह शौचालय बंद रहता है, जिससे तहसील मुख्यालय आने वाले लोगों को शौच आदि के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। महिलाओं को इस दौरान खासे दिक्कतें होती हैं। क्षेत्रीय निवासियों महेंद्र, दुर्गेश, अमन तिवारी और रवि शंकर ने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि इस शौचालय को नियमित रूप से खोला जाए। इस संबंध में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी धीरज कुमार ने बताया कि शौचालय को नियमित खोलने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि रविवार को अगर शौचालय बंद था, तो उसे फिर से खोला जाएगा और इस मामले की पूरी जानकारी लेकर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।