दवा लेने जा रही थी पीड़िता, रास्ते में अमर्यादित भाषा और लाठी-डंडों से किया गया हमला
बाराबंकी (देवा),संवाददाता : थाना क्षेत्र देवा के ग्राम रैदुवा पल्हरी की रहने वाली 8 माह की गर्भवती महिला हीना बानो के साथ दबंगों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने कोतवाली देवा में दी गई तहरीर में बताया कि शनिवार सुबह करीब 10 बजे जब वह दवा लेने जा रही थी, तभी गांव के पास पल्हरी मोड़ पर अमरदीप व अमनदीप पुत्रगण चन्द्रिका, और चन्दन पुत्र शंकर ने उसे रास्ते में रोक लिया।
पीड़िता के अनुसार, आपसी बोलचाल न होने के बावजूद विपक्षीजन पुरानी रंजिश और ईर्ष्या के चलते गाली-गलौज करने लगे। जब हीना बानो ने विरोध किया तो उक्त लोगों ने लाठी-डंडों और घूंसे मारकर उसे घायल कर दिया। गर्भवती महिला होने के बावजूद आरोपी हमलावर नहीं रुके। घटना के दौरान मौके से गुजर रहे राहगीरों ने बीच में हस्तक्षेप कर किसी तरह महिला को हमले से बचाया। हीना बानो ने आरोप लगाया कि आरोपी दबंग व सरहंग प्रवृत्ति के हैं, जिन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए हमलावरों के विरुद्ध तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।