आपूर्ति में अनियमितता का आरोप, प्रशासन की मौजूदगी में शुरू हुआ वितरण

सिरौलीगौसपुर (बाराबंकी),संवाददाता : यूरिया खाद की कमी से नाराज किसानों का गुस्सा रविवार को फूट पड़ा। बदोसराय थाना क्षेत्र के रसूलपुर स्थित एक खाद डीलर के गोदाम पर ट्रक में भरी खाद को देखकर सैकड़ों किसान मौके पर पहुंच गए और ट्रक के पास ही धरने पर बैठ गए। हालात बिगड़ने पर मौके पर पीएसी तैनात करनी पड़ी। इस दौरान एक किसान ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने समय रहते रोक लिया।
दूसरे केंद्र भेजे जाने का आरोप

किसानों का आरोप था कि ट्रक में लदी लगभग 700 बोरियां यूरिया खाद उनके क्षेत्र के लिए निर्धारित थी, लेकिन इसे चुपचाप किसी अन्य केंद्र भेजने की तैयारी की जा रही थी। जैसे ही यह खबर फैली, कांग्रेस नेता राकेश पांडेय के नेतृत्व में किसानों ने मौके पर तिरपाल डालकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कई दिनों से वे खाद केंद्रों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन हाथ खाली रह जा रहे हैं, जबकि अन्य क्षेत्रों में आपूर्ति हो रही है।
प्रशासन की दखल के बाद मिली राहत
सूचना पाकर तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा और बदोसराय कोतवाल संतोष कुमार मौके पर पहुंचे और किसानों से वार्ता की। इसी बीच पीठापुर निवासी किसान त्रिभुवन वर्मा बोतल में डीजल लेकर खुद को आग लगाने की कोशिश करने लगे, लेकिन वहां मौजूद ग्रामीणों और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। बाद में प्रशासन ने पुलिस की निगरानी में ट्रक से मौके पर ही खाद का वितरण शुरू कराया।
किसानों की व्यथा
किसान त्रिभुवन वर्मा का कहना था कि वे तीन दिनों से नगराम स्थित खाद भंडार के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन खाद नहीं मिल रही। किसान कृपाराम, सत्यम वर्मा और चंदन सोनकर ने भी शिकायत की कि रामनगर विधानसभा क्षेत्र में खाद की गंभीर किल्लत है, जबकि दरियाबाद क्षेत्र में नियमित आपूर्ति हो रही है। किसानों ने मांग की कि जिस क्षेत्र के लिए खाद की खेप आती है, उसका वितरण वहीं किया जाए और पूरी प्रक्रिया की जांच की जाए।