लोनीकटरा क्षेत्र के मंझार गांव में अवैध कब्जा हटाने पहुंचा पक्ष हुआ हमले का शिकार
बाराबंकी, संवाददाता : लोनीकटरा क्षेत्र में जमीन पर अवैध कब्जा हटाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मारपीट की इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि पीड़ित पक्ष ने जान से मारने की धमकी का आरोप भी लगाया है।
जानकारी के अनुसार, डुहुरू मजरे अयाज नगर थाना कोठी निवासी नरेन्द्र यादव को अपने नाना स्व. बृजलाल से ग्राम मंझार (थाना लोनीकटरा) में स्थित गाटा संख्या 781 की भूमि प्राप्त हुई थी। बीती रात उक्त भूमि पर रनियामऊ निवासी संतराम, जागेसर, अर्जुन, नेपाल, सर्वजीत, महादेव, तीरथ, छविनाथ, विश्वनाथ व धर्मराज द्वारा झोपड़ी डालकर कब्जा कर लिया गया।
प्रार्थी नरेन्द्र यादव ने बताया कि जब वह 13 जुलाई को शाम लगभग साढ़े पांच बजे मौके पर पहुँचे और कब्जा हटाने की बात कही, तो विपक्षी पक्ष ने उन्हें गालियाँ देते हुए लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर पड़ोसी देशराज यादव बीच-बचाव करने पहुंचे, तो विपक्षी धर्मराज ने उनके सिर पर लाठी मार दी, जिससे वह लहूलुहान हो गए।घटना की सूचना पर गांववाले मौके पर पहुंचे और झोपड़ी व गुमटी को हटवाकर झगड़ा शांत कराया। जाते-जाते आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने थाना लोनीकटरा में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।