श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, लगातार हो रहा निरीक्षण

रामनगर (बाराबंकी),संवाददाता : पावन सावन मास के दौरान प्रसिद्ध लोधेश्वर महादेवा धाम में चल रहे शिवभक्तों के सैलाब और मेले के मद्देनज़र जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए मेला क्षेत्र में व्यापक सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है। शनिवार को एएसपी उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने थाना प्रभारी रामनगर अनिल कुमार पांडेय के साथ लोधेश्वर मेला परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, जल प्रबंधन, ट्रैफिक नियंत्रण सहित सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया।
श्रद्धालुओं की सहूलियत सर्वोपरि
एएसपी त्रिपाठी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में आने वाले हर श्रद्धालु के प्रति सौम्य और सहयोगात्मक व्यवहार रखा जाए। उन्होंने कहा कि दूर-दराज से शिवभक्त दंडवत यात्रा और पदयात्रा के माध्यम से मंदिर पहुंचते हैं, इसलिए उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अधिकारियों ने अभरण सरोवर क्षेत्र, मुख्य मंदिर प्रांगण और प्रवेश-निकास मार्गों पर की गई बैरिकेडिंग, पुलिस बल की तैनाती और कैमरा व्यवस्था की भी समीक्षा की। एएसपी ने कहा कि सभी व्यवस्थाओं को इतना चुस्त-दुरुस्त रखा जाए कि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।
प्रशासन की सतत निगरानी
मेला क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की ओर से आवश्यक बल और संसाधन तैनात किए गए हैं। साफ-सफाई, पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाओं की भी निगरानी की जा रही है। मेला व्यवस्था में सहयोग के लिए महादेवा चौकी प्रभारी संतोष त्रिपाठी, कांस्टेबल अमित कुमार समेत तमाम सुरक्षाकर्मी दिन-रात तैनात हैं।
मेला नहीं धार्मिक आस्था का केंद्र
लोधेश्वर महादेवा मेला न सिर्फ धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि श्रद्धालुओं की भावनाओं का प्रतीक भी है। प्रशासन की यह सक्रियता श्रद्धालुओं के लिए आश्वस्तिकारी है और यह सुनिश्चित करती है कि सावन की आस्था में कोई विघ्न न आए।