विद्यालय में बनेगा 400 मीटर का इंटरनेशनल रनिंग ट्रैक

बाराबंकी,संवाददाता : लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेजेज में शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी उतना ही महत्व दिया जाता है, जिससे छात्रों के व्यक्तित्व का समग्र विकास हो सके। इसी कड़ी में शहर के लखनऊ पब्लिक स्कूल में बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण किया गया है। जिसका भव्य उद्घाटन बुधवार को एल.पी.एस. के संस्थापक चेयरमैन एवं सांसद डॉ. एस. पी. सिंह ने किया।
संस्थान का यह प्रयास खेलों को बढ़ावा देकर छात्रों को स्वस्थ रखने की प्राथमिकता दी जाती है। बास्केटबॉल कोर्ट के निर्माण का उद्देश्य भी यही है कि बाराबंकी जिले के छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की वे सभी सुविधाएं मिलें, जो लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज की अन्य शाखाओं में पहले से उपलब्ध हैं। इस दौरान प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के महाप्रबंधक शिखर सिंह ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं है, बल्कि यह व्यक्तित्व निर्माण का एक सशक्त साधन भी है। खेलों के माध्यम से छात्रों में अनुशासन, टीम वर्क, आत्मनिर्भरता, समस्या का त्वरित समाधान, सहनशीलता और निर्णय लेने की क्षमता विकसित होती है। इसीलिए हमारे विद्यालयों के विभिन्न कैम्पसों में आधुनिक खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। वहीं संस्था के चैयरमैन डॉ. एस. पी. सिंह ने कहा कि विद्यालय में 400 मीटर का इंटरनेशनल रनिंग ट्रैक बनेगा। जिसमें नेशनल एथीलिट्स तैयार किए जाएंगे।

वर्तमान में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, शारीरिक श्रम अत्यन्त आवश्यक है क्योंकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मष्तिष्क रहता है। जिससे पढ़ाई के लिए भी बच्चे मानसिक रूप से तैयार होते हैं और हम छात्रों को समस्त प्रकार के खेल जैसे एथेलेटिक्स, स्वीमिंग, हॉकी, क्रिकेट, वालीबॉल, कबड्डी, हैण्डबॉल, बैडमिण्टन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस जैसे सभी खेलों की हमारे विद्यालयों में सुविधाएँ देते हैं और हमारे विद्यालय के बच्चे नेशनल एवं इण्टरनेशनल लेवल तक खेलने जाते हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने पूछे गए सवाल पर बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है। इस समस्या को सरकार को दूर करना चाहिए। इसी तरह प्रेस वार्ता के समापन से पूर्व विद्यालय की प्रधानाचार्या ने कहा कि हमारा उद्देश्य न केवल शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाना है, बल्कि छात्रों को संपूर्ण विकास का अवसर प्रदान करना भी है। यह विद्यालय छात्रों के लिए एक नई प्रेरणा बनेगा जहाँ पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का अवसर देगा। विद्यालय प्रशासन ने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में छात्रों को और अधिक खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। बाराबंकी शाखा का यह बास्केटबॉल कोर्ट उसी संकल्प का हिस्सा है, जो छात्रों को उच्चतम स्तर की खेल प्रशिक्षण सुविधाएं प्रदान करेगा। विद्यालय में पहले से ही ओपन जिम, फुटबॉल ग्राउंड एथलेटिक्स ट्रैक, स्वीमिंग पूल, इंडोर गेम्स एरिया और ऑडीटोरियम जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं ने छात्रों में खेलों के प्रति नई ऊर्जा का संचार किया। उपस्थित जनसमुदाय व अभिभावकों ने खेल प्रतियोगिता का आनंद उठाया। इस अवसर पर पूर्व एमएलसी कांति सिंह, शिक्षक विजय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।