गणेशपुर हाईवे पर हुआ था हादसा, लखनऊ में चल रहा था उपचार
रामनगर (बाराबंकी), संवाददाता : थाना रामनगर क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार रात हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक ग्राम बड़नपुर का निवासी था और अपनी भाभी के लिए खाना लेकर अस्पताल जा रहा था।
हादसे के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, बड़नपुर गांव के दलित मोहल्ला निवासी 29 वर्षीय मोबीन पुत्र निसाद अहमद गुरुवार रात मोटरसाइकिल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रामनगर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि वह अपनी भाभी के लिए भोजन लेकर अस्पताल जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही वह गणेशपुर स्थित पुराने हाईवे पर मछली दाना फैक्ट्री के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रामनगर अनिल कुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल सरकारी वाहन से दोनों घायलों को सीएचसी रामनगर भेजा। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मोबीन की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लखनऊ के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।