सावन के तीसरे सोमवार पर पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने की भोले भक्तों पर पुष्प वर्षा
सूरतगंज (बाराबंकी),संवाददाता : सावन मास के तीसरे सोमवार पर प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेव में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। रविवार की अर्धरात्रि 12 बजे से ही मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए, जिसके बाद जलाभिषेक का सिलसिला आरंभ हुआ। चारों ओर “हर हर महादेव” और “बम बम भोले” के जयघोष गूंजते रहे। भगवा वस्त्रों में गंगाजल कलश लिए श्रद्धालु कतारबद्ध होकर दर्शन को पहुंचे।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने एसडीएम रामनगर विकासशील त्रिपाठी के साथ मेले की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया और रात्रि भर कैंप में मौजूद रहकर सुरक्षा व्यवस्थाओं की निगरानी की। भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन का अवसर दिलाने हेतु भारी पुलिस बल तैनात रहा। मंदिर गर्भगृह में पुलिस क्षेत्राधिकारी फतेहपुर जगत राम कनौजिया अपनी टीम के साथ सक्रिय रूप से श्रद्धालुओं की कतार को नियंत्रित करते नजर आए।
वहीं, गणेश द्वार पर रामनगर क्षेत्राधिकारी गरिमा पंथ व थाना प्रभारी रामनगर अनिल कुमार पांडे महिला श्रद्धालुओं की कतार में विशेष निगरानी रखते हुए उपस्थित रहे। मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा करते हुए पूर्व विधायक रामनगर शरद कुमार अवस्थी ने भी श्रद्धा प्रकट की।
मेला प्रांगण से मंदिर परिषद तक की व्यवस्था में तहसीलदार विपुल कुमार सिंह,ग्राम प्रधान राजन तिवारी, नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी, राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश, हल्का लेखपाल संतोष कुमार वर्मा और गुरशरण सहित तमाम राजस्व कर्मी भी निरंतर मुस्तैद रहे।

आज लगभग तीन लाख से अधिक श्रद्धालु विधिवत जलाभिषेक कर रहे है। जोकि देर रात तक चलेगा। मंदिर के प्रसिद्ध पुजारी पंडित आदित्य तिवारी ने बताया कि सभी शिव भक्तों ने अपने अराध्य शिव से मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना की। पूरा मेला परिसर शिवमय वातावरण में डूबा नजर आया। श्रद्धा, सेवा और सुरक्षा की त्रिवेणी से यह सोमवार स्मरणीय बन गया।