ज्ञान और आत्मविश्वास बढ़ाने के लक्ष्य से हुआ आयोजन
बाराबंकी,संवाददाता : मिशन पहचान के अंतर्गत आयोजित विद्यालय स्तरीय मूल्यांकन परीक्षा में विद्यार्थियों का उत्साह देखने लायक रहा। दो दिनों तक चली इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए और बच्चों ने उत्तर ओएमआर शीट पर अंकित किए।
जिले के 41 राजकीय और 35 सहायता प्राप्त विद्यालयों के 58242 विद्यार्थियों में से 52724 ने परीक्षा दी। उपस्थिति करीब 91 प्रतिशत दर्ज हुई। परीक्षा के दौरान अनुश्रवण की जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के अधिकारियों ने संभाली और सभी खंड शिक्षा अधिकारी लगातार विद्यालयों का भ्रमण करते रहे। मिशन पहचान का उद्देश्य विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के प्रति आत्मविश्वास जगाना है। इस नवाचार का असर यह है कि अब सरकारी स्कूलों के बच्चे नीट और जेईई जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में चयनित हो रहे हैं। बता दें कि यह मिशन पहचान परीक्षा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं के लिए संजीवनी की तरह है। जिससे उनका समुचित विकास हो रहा है।