सभी तहसीलों में आयोजित परीक्षा में 1047 परीक्षार्थियों ने लिया भाग
बाराबंकी,संवाददाता : मिशन पहचान के तहत मेधावी छात्र-छात्राओं की तहसील स्तरीय शैक्षणिक मूल्यांकन परीक्षा शुक्रवार को छह केंद्रों पर सम्पन्न हुई। इस परीक्षा में 1047 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसके सापेक्ष 995 परीक्षा देने पहुंचे। शहर के बड़ेल स्थित श्री साईं इंटर कॉलेज में पंजीकृत 410 के सापेक्ष 396 बच्चों ने परीक्षा दी। यहां 14 बच्चों ने परीक्षा में भाग नही लिया। यहां उप प्रधानाचार्य डॉ. पूनम सिंह की निगरानी में विषयवार अलग-अलग कक्षों में परीक्षा कराई गई। परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को लेखाधिकारी संतोष कुमार मौर्य ने प्रशस्ति पत्र, मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वही तहसील हैदरगढ़ के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 183 के सापेक्ष 169 बच्चे उपस्थित रहे। यहां पर भी 14 बच्चे अनुपस्थित पाए गए। फतेहपुर तहसील के आचार्य श्री चंद्रदेव इंटर कॉलेज में 148 बच्चों के सापेक्ष 135 बच्चे परीक्षा में भाग लिए। यहां 13 बच्चे परीक्षा में अनुपस्थित पाए गए। रामनगर तहसील के यूनियन इंटर कॉलेज में 80 बच्चों के सापेक्ष 78 बच्चे उपस्थित हुए और दो बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी। रामसनेहीघाट तहसील के आधुनिक भारतीय इंटर कॉलेज में 138 के सापेक्ष 134 बच्चे उपस्थित हुए। यहां आयोजित परीक्षा में 4 बच्चे अनुपस्थित पाए गए। इसी तरह तहसील सिरौली गौसपुर के सुंदरलाल इंटर कॉलेज में आयोजित मिशन पहचान परीक्षा में 88 के सापेक्ष 83 बच्चे उपस्थित हुए। यहां पांच बच्चे परीक्षा में अनुपस्थित पाए गए। वहीं परीक्षा के दौरान डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराई। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के सहयोग से बच्चों के लिए पुरस्कार भी की व्यवस्था की गई। डीआईओएस ने बताया कि तहसील स्तरीय परीक्षा में पांच दर्जन से अधिक बच्चों ने कक्षावार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जोकि अब जिला स्तरीय परीक्षा में शामिल होंगे।