बरसात और उमस भी नहीं रोक सकी श्रद्धा का सैलाब
रामनगर बाराबंकी, संवाददाता : सावन मास के प्रथम सोमवार को देवाधिदेव महादेव के पावन धाम लोधेश्वर महादेवा में आस्था ने एक बार फिर अपना विराट रूप दिखाया। श्रद्धा की ऐसी बेमिसाल तस्वीरें सामने आईं, जहां कांवड़ियों और शिवभक्तों का जनसैलाब शिव दरबार में जल अर्पित करने को आतुर नजर आया।
रविवार देर शाम से ही श्रद्धालु मंदिर की ओर बढ़ने लगे और पूरी रात “हर हर बम बम” के उद्घोष से वातावरण शिवमय हो गया।रविवार रात से ही महिला, पुरुष और बच्चों की लंबी कतारें शिवधाम की ओर बढ़ने लगीं। श्रद्धालु अपने सिर पर जल से भरे लोटे, बेलपत्र, धतूरा और पुष्प लेकर बाबा लोधेश्वर के कपाट खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
अर्धरात्रि के पश्चात जैसे ही मंदिर के कपाट खुले, श्रद्धालुओं की आंखों में श्रद्धा और भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा।शिवभक्तों ने क्रमबद्ध ढंग से गर्भगृह में प्रवेश कर जलाभिषेक व पूजा-अर्चना की। बाबा से मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करते हुए पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा। मेले में लगी ज्यादातर दुकानों पर चहल कदमी देखी गई। यहां लोगों ने अपनी मनचाही वस्तुओ की जमकर खरीदारी की।
संगठित सेवा: समाजसेवियों ने लगाए भंडारे
लोधेश्वर धाम में पहले सोमवार के अवसर पर समाजसेवियों और श्रद्धालुओं ने सेवा ही धर्म है की भावना के साथ विशाल भंडारों का आयोजन किया। रामनगर-महादेवा मार्ग पर केसरीपुर में जिला कन्नौज के गंगूपुर से आए भक्तों – नन्हे कटिहार, गुड्डू, बबलू, अमित, विवेक, अशोक तिवारी व टिल्लू – ने मिलकर श्रद्धालुओं को पूरी-सब्जी, बूंदी और बिस्कुट का प्रसाद वितरित किया। वहीं, कुशवाहा परिवार की ओर से भी भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें संजय, सविता, ओंकार कुशवाहा और राजरानी समेत कई लोगों ने सेवा की। हजारों श्रद्धालुओं ने प्रेमपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया और आयोजकों को आशीर्वाद दिया।
डॉग स्क्वॉड और सीसीटीवी व एनसीसी छात्रों की अहम भूमिका

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए मेला क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। जगह-जगह बैरीकेडिंग के साथ-साथ डॉग स्क्वायड की टीम सक्रिय रूप से तैनात रही, जबकि सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में पूरे परिसर को सघन सुरक्षा घेरे में रखा गया। इसके अतिरिक्त एक सराहनीय पहल के तहत एनसीसी छात्रों को भी सुरक्षा की दृष्टिकोण से लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, अपर पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र त्रिपाठी और अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने स्वयं मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
मेडिकल कैंप और खोया-पाया केंद्र ने बढ़ाया श्रद्धालुओं का विश्वास

श्रावण के पहले सोमवार को उमड़ी विशाल भीड़ को देखते हुए प्रशासन और सामाजिक संगठनों ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह मेडिकल कैंप स्थापित किए, जहाँ थकान, चक्कर, घबराहट जैसी सामान्य समस्याओं के लिए तुरंत प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रही।साथ ही, अपनों से बिछुड़े श्रद्धालुओं की सहायता हेतु खोया-पाया केंद्र भी सक्रिय रहा, जहां सैकड़ों लोगों की गुमशुदा वस्तुएं और परिजन मिलाए गए। यह सेवा व्यवस्था पूरे मेले की एक मानवीय और अनुकरणीय मिसाल बनकर सामने आई।श्रद्धालुजन इस व्यवस्थाओं से अभिभूत दिखे और प्रशासनिक सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए बोले – बाबा की कृपा और सेवा भाव दोनों ही लोधेश्वर में एक साथ मिलते हैं।
प्रशासन रहा पूरी तरह सतर्क

श्रद्धालुओं की भारी आमद को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत, कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार पांडे, महादेवा चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी अपनी टीम के साथ तैनात रहे। वहीं उपजिलाधिकारी विवेक शील यादव, तहसीलदार विपुल कुमार सिंह और नायब तहसीलदार विजय कुमार तिवारी पूरे मेले की व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए थे।