ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का आरोप, घटना से क्षेत्र में सनसनी
बाराबंकी, संवाददाता: कोठी थाना क्षेत्र के बीबियापुर घाट गांव में बुधवार देर शाम एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां एक विवाहिता ने अपने दो मासूम बेटों के साथ नदी में कूदकर जान दे दी। पुलिस और स्थानीय गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक बच्चे के शव को असंद्रा के पास बाहर निकाल लिया गया लेकिन मां और एक बच्चे की तलाश अभी भी जारी है। इसके संबंध में एएसपी दक्षिणी रितेश सिंह ने बताया कि मौके पर आवश्यक पुलिस बल व गोताखोर लगाए गए हैं। सभी अपने अपना प्रयास कर रहे हैं बहुत जल्द लापता मां और बेटे के शव को बरामद कर लिया जाएगा। वहीं मृतका की पहचान मिथिलेश कुमारी यादव के रूप में हुई है। आत्महत्या से पहले उसने पुलिस अधीक्षक को संबोधित एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें सास-ससुर और देवर पर प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया गया है। पत्र में उल्लेख है कि पिछले पंद्रह दिनों से ससुराल पक्ष दो लाख रुपये और जेवर की मांग कर रहा था। रकम और जेवर देने के बाद भी उसका उत्पीड़न बंद नहीं हुआ।

जानकारी के अनुसार, मिथिलेश के पहले पति का निधन हो चुका था। करीब तीन माह पूर्व उसने अपने देवर से विवाह किया था। सुसाइड नोट में देवर पर भी मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप है। घटना वाले दिन कथित तौर पर ससुराल वालों ने उसे बच्चों समेत घर से निकाल दिया था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला को दोनों बेटों — छह वर्षीय अभय और चार वर्षीय अंश — के साथ नदी में छलांग लगाते देखा गया। गाड़ी के मुताबिक महिला तकरीबन चार बजे अपने घर से निकली और वह अवसानेश्वर स्थित गोमती पुल पर पहुंची। जहां उसने अपने बच्चों को भूख लगने पर केला खिलाया और देर शाम तकरीबन 7:00 के बाद लोगों की आवाजाही कम होने पर पहले अपने बच्चों को फेंका और बाद में पुल से स्वयं छलांग लगा ली। तेज बारिश और बढ़े जलस्तर के कारण रेस्क्यू में कठिनाई आई। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि मायके पक्ष ने लंबे समय से चल रहे उत्पीड़न को इस घटना की वजह बताया है।