पति और ससुरालीजनों पर एक लाख रुपये व बाइक मांगने का आरोप
बाराबंकी,संवाददाता : हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में विवाहिता को दहेज की मांग पूरी न करने पर प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने कोतवाली हैदरगढ़ में तहरीर देकर पति और ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मोहल्ला सुभाष वार्ड निवासी अफसरी पुत्री माशूम अली का निकाह 24 मई 2024 को मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार हुआ था। शादी में परिजनों ने सोने की झुमकी, नथ, पलंग, सोफा, बर्तन, कपड़े और 51 हजार रुपये नकद समेत काफी सामान दहेज स्वरूप दिया था। आरोप है कि विवाह के बाद ही पति साहरुख पुत्र हनीफ, ससुर हनीफ, देवर इस्माइल, ननद सना और सास ने मिलकर एक लाख रुपये व मोटरसाइकिल की मांग शुरू कर दी।
पीड़िता ने बताया कि 7 जुलाई 2025 को सुबह करीब 9 बजे आरोपियों ने एक राय होकर उसे बेल्ट और लात-घूंसों से पीटा तथा गालियां दीं। जाते-जाते धमकी दी कि अगर रिपोर्ट दर्ज कराई तो उसे और उसके मायके वालों को जान से मार देंगे। आरोप है कि उसे घर से केवल बदन पर कपड़े पहनाकर निकाल दिया गया। इसके बाद 14 अगस्त को भी आरोपी ससुरालीजन मोटरसाइकिल से पीड़िता के मायके पहुंचे और गाली-गलौज कर धमकाने लगे। पीड़िता ने थाने में शिकायत कर सभी आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।